The Vice Chairman of Jammu and Kashmir Personal Muslim Board, Nasir-ul-Islam, stirred a fresh controversy on Tuesday by saying that Muslims living in the country are in pathetic condition under the ruling Government and the way out is to demand a separate country for Muslims. He alleged that atrocities are committed against Muslims in the name of Love Jihad and cow vigilantism in India.Muslims are living in pathetic condition, way out is to separate from India”: J&K Deputy Mufti.
जम्मू कश्मीर के कुछ लोगों को पता नहीं क्या हो गया है खाते हिंदुस्तान की हैं और गाते पाकिस्तान की है... जम्मू कश्मीर के एक डिप्टी मुफ्ती ने देशद्रोही बयान दिया है... बयान ऐसा जिसमें अब एक और देश बनाने की मांग की जा रही है और मांग पिछले पाकिस्तान के आंकड़ों को ध्यान में रखकर किया गया है.. आपको बता दें की मुफ्ती नासिर कश्मीर के मुफ्ती-ए-आजम मुफ्ती बशीरुद्दीन के पुत्र हैं, जिन्होंने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए वादी में सेटलाइट सिटी बसाने का विरोध किया था... डिप्टी मुफ्ती नासिर-उल-इस्लाम इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले पर भी विरोध जता चुके हैं जिसमें शरिया अदालतों को अवैध करार दिया गया था....